Oppo joy plus phone, latest oppo phones
नई दिल्ली स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में किफायती स्मार्टफोन ओप्पो जॉय प्लस पेश किया जिसकी कीमत 6990 रुपए है।
कंपनी ने बताया कि चार इंच स्क्रीन वाले इस फोन में मीडियाटेक एमटी 6572 डुअल कोर 1.3 गीगा हट्ज प्रोसेसर, एक गीगाबाइट (जीबी) रैम और चार जीबी की आंतरिक मेमोरी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
एंड्रॉयड 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) आधारित इस फोन में 1700 एमएएच की बैटरी है। इसमें तीन मेगापिक्सल (एमपी) का रियर और 0.3 एमपी का फ्रंट कैमरा है।