नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन बुधवार रात मशहूर इटैलियन फैशन डिज़ाइर जॉर्जियो अरमानी के खास जश्न का हिस्सा बनने मिलान पहुंचीं।
ऐश्वर्या को जॉर्जियो अर्मानी ने अपने डिज़ाइनर लेबल 'अरमानी' की 40वीं सालगिरह के जश्न में शरीक होने का न्योता दिया था।
ऐश्वर्या राय बच्चन कई बार अरमानी के शो में भाग ले चुकी हैं। मिलान में ऐश्वर्या फैशन डिज़ाइर जॉर्जियो अरमानी म्यूज़ियम के अनावरण में भी शरीक होंगी।
गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय जल्द की संजय गुप्ता की 'जज्बा' से बॉलीवुड में वापसी कर रही है। इस फिल्म को लेकर ऐश्वर्या खासी उत्साहित हैं।