Arshad warsi re shoot schedule , welcome 2 karachi, re shoots shot
अपनी आने वाली फिल्म 'वैलकम टू कराची' की तैयारियों में जुटे अभिनेता अरशद वारसी का कहना है कि उन्हें पैच वर्क करना पसंद नही है.
हाल ही में अपनी फिल्म 'वैलकम टू करांची' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब अरशद से फिल्म की दोबारा शूटिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे दोबारा शूटिंग (पैच वर्क) करना पसंद नही है, हाल ही में वेलकम टू कराची के लिए 3 अतिरिक्त दिनों का पैच वर्क करना पड़ा था.' अरशद वारसी और जैकी भगनानी की फिल्म 'वेलकम टू कराची' 21 मई 2015 को रिलीज होगी.