priyanka chopra commitments , PC rejects 10 crore offer
प्रियंका चोपड़ा जो इन दिनों अपनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग में व्यस्त हैं, उन्हें पिछले दिनों अलग-अलग रिएलिटी शो के ऑफर आए, लेकिन उन्होंने अपने पहले से ही दिए गए वर्क कमिटमेंट की वजह से मना कर दिया. प्रियंका को बड़े-बड़े चैनल्स के ऑफर आए थे, लेकिन प्रोफेशनल कमिटमेंट को ऊपर रखते हुए प्रियंका ने मना कर दिया.
सूत्रों के अनुसार, 'एक रिएलिटी शो ने 10 करोड़ रुपयों का ऑफर किया तो वहीं, बाकी 2 शो ने भी मिलता जुलता पैसा देने की चाह रखी, लेकिन प्रियंका की डायरी 2015 के लिए फुल है. पूरा साल पहले से ही बुक होने की वजह से प्रियंका ने सोचा की किसी और प्रोजेक्ट को हां कहना, बाकियों के लिए ज्यादती होगी.'
इस साल प्रियंका की 'दिल धड़कने दो' 5 जून को रिलीज होगी और संजय लीला भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग चल रही है. उसी के साथ प्रकाश झ की गंगाजल 2 में भी लीड भूमिका में नजर आएंगी प्रियंका.