पॉप स्टार जस्टिन बीबर को अर्जेंटाइन जज के जारी किए हुए एक गिरफ्तारी वॉरंट का सामना करना पड़ रहा है। इसमें दावा किया गया है कि उन्होंने...
पॉप स्टार जस्टिन बीबर को अर्जेंटाइन जज के जारी किए हुए एक गिरफ्तारी वॉरंट का सामना करना पड़ रहा है। इसमें दावा किया गया है कि उन्होंने पहले जारी किए गए सम्मनों का कोई जवाब नहीं दिया जो 2013 में एक फोटोग्राफर पर कथित हमला करवाने के मामले में भेजे गए थे।
जज अलबर्टो जूलियो बानोस ने बीबर और उनके अंगरक्षकों को तुुरंत हिरासत मे लेने के आदेश दिए हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इसकी तामिल अर्जेंटीना के बाहर करवाई जा सकती है या नहीं।
21 साल के बीबर पर एक नाइटक्लब के बाहर फोटोग्राफर डिएगो पेसोआ पर हमला करवाने का आरोप है। बीबर इस घटना के बाद कभी अर्जेंटीना नहीं गए हैं।
अगर बीबर पर यह आरोप सिद्ध हो जाता है तो इस देश के कानून के मुताबिक उन्हें एक महीने से छह साल की जेल तक का सामना करना पड़ सकता है।