पहले कई प्रोजेक्ट खारिज कर चुके ऋतिक रोशन इस साल हॉलीवुड में प्रवेश करेंगे। हाल ही में एक इवेंट पर उन्होंने खुद इसकी पुष्टि की। ऋतिक ने कहा, "हां, इस साल मेरे पास एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट है।'
हालांकि उन्होंने इसके अलावा न तो फिल्म के बारे में बताया, न कास्ट के बारे में। अनुमान है कि ये एक एक्शन थ्रिलर होगी। बीते दिनों "कृष' और "बैंग बैंग' जैसी फिल्मों में वे अपनी चुस्ती दिखा चुके हैं।
वैसे ये पहली बार नहीं है जब ऋतिक का नाम किसी हॉलीवुड प्रोजेक्ट से जुड़ा है। पिछले साल सुगबुगाहट थी कि वे "फास्ट एंड फ्यूरियस' के डायरेक्टर रॉब कोहेन के साथ काम करेंगे।
वे और उनके पिता रॉब के साथ मुंबई में डिनर करते भी दिखे। एक खबर में दावा किया गया कि रॉब ऋतिक को लेकर फिल्म बनाएंगे।