एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री को शराब देने से मना किया गया तो वह इस कदर भड़का कि केबिन की सीटें तोड़ डाली.
घटना रविवार रात की है. आरोपी यात्री थातेथिल निजेश रियाद से कालीकट की एयर इंडिया फ्लाइट में था. वह शराब पी रहा था और जब फ्लाइट स्टाफ ने जब उसे और शराब देने से इनकार कर दिया तो वह बुरी तरह भड़क गया.
स्टाफ ने उससे कहा कि वह काफी पी चुका है लेकिन इस पर यात्री भड़क उठा और उसने अपना गुस्सा सीट के आर्मरेस्ट (हाथ टिकाने की जगह) पर उतारा. क्रू की चेतावनी के बावजूद उसने सीट के दोनों आर्मरेस्ट उखाड़ डाले और फ्लाइट अटेडेंट और सहयात्रियों को मारपीट की धमकी दी.
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, 'कालीकट पहुंचकर क्रू ने उस यात्री को सीआईएसएफ कर्मियों को सौंप दिया जो उसे स्थानीय पुलिस स्टेशन ले गए.'
एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि विमान में अब नए आर्मरेस्ट लगाए जाएंगे जिसकी वजह से यह विमान कुछ समय के लिए उड़ान नहीं भर सकेगा. उसके कुछ फ्लाइट मिस करने और नए आर्मरेस्ट से एयर इंडिया को ठीक-ठाक नुकसान होने वाला है.