मुंबई। हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने मरीन ड्राइव के पास एक चॉल में और पॉर्न स्टार सनी लियोन ने थाणे के एक मॉल में पहुंचकर लोगों को चौंका दिया। ऐसे में दोनों की एक झलक पाने को लोगों की भारी भीड़ जुट पड़ी और सभी उनका नाम लेकर चिल्लाने लगे।
अब चलिए बताते हैं कि आखिर क्यों शाहरुख को चॉल और सनी को मॉल जाना पड़ा। दरअसल, शाहरुख अपनी अगली फिल्म 'फैन' की शूटिंग के लिए लंदन में थे। मगर अब वह वापस अपने घर आ चुके हैं और हाल ही में उन्हें मरीन ड्राइव के पास एक चॉल में देखा गया।
शाहरुख वहां अपनी इस फिल्म की शूटिंग के लिए ही पहुंचे थे। मगर अचानक अपने बीच इस सुपरस्टार को देख लोगों को एक पल को यकीन ही नहीं हुआ और उनमें शाहरुख की एक झलक पाने को होड़ मच गई। इस फिल्म में शाहरुख डबल रोल में हैं, एक सुपरस्टार है तो एक फैन।
वहीं, सनी इन दिनों अपनी नई फिल्म 'एक पहेली लीला' की वजह से सुर्खियों में हैं। वह जोर-शोर से इस फिल्म के प्रमोशन में लगी हैं आैर इसी सिलसिले में थाणे के एक मॉल में पहुंची थीं। उन्होंने बेहद खूबसूरत ड्रेस पहन रखी थी और वो भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनके साथ उनकी इस फिल्म के को-स्टार जय भानुशाली भी थे।