क्या आप भी करते हैं अंग्रेज़ी की कुछ Silly mistakes

अंग्रेजी लिखते वक्त कई सारी गलतियां हम कर बैठते हैं. उनमें से कुछ गलतियां तो रोजाना होती हैं. अगर इन गलतियों पर हम ठीक से गौर फरमाएं, तो इनसे बचा जा सकता है. आइए हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बता रहे हैं.




कितनी बार आपके शिक्षक ने समझाया है कि Calender को ऐसे नहीं, बल्‍िक Calendar लिखा जाता है. तो फिर ध्यान से देख लें अब गलती नहीं होनी चाहिए.


आप हैं कि कसम खाकर बैठे हैं कि 'Tommorrow' को गलत ही लिखना है, अरे बाबा परेश रावल तो आएंगे नहीं समझाने कि देवा रे देवा तेरे को कितनी बार बोला है 'Tomorrow' ऐसे लिखने का, समझा ना..



हद कर दी आपने, 'Beleive' नहीं लिखा जाता है, अब तो मान लीजिए कि 'Believe' ऐसे ही लिखा जाता है.


अब बस भी करो, हद होती है गलती करने की भलो कोई'Adress' भी गलत लिखता है, मान भी लीजिए 'Address' लिखा जाता है.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top