
कितनी बार आपके शिक्षक ने समझाया है कि Calender को ऐसे नहीं, बल्िक Calendar लिखा जाता है. तो फिर ध्यान से देख लें अब गलती नहीं होनी चाहिए.
आप हैं कि कसम खाकर बैठे हैं कि 'Tommorrow' को गलत ही लिखना है, अरे बाबा परेश रावल तो आएंगे नहीं समझाने कि देवा रे देवा तेरे को कितनी बार बोला है 'Tomorrow' ऐसे लिखने का, समझा ना..
हद कर दी आपने, 'Beleive' नहीं लिखा जाता है, अब तो मान लीजिए कि 'Believe' ऐसे ही लिखा जाता है.
अब बस भी करो, हद होती है गलती करने की भलो कोई'Adress' भी गलत लिखता है, मान भी लीजिए 'Address' लिखा जाता है.