बियोंसे के गीत भले ही बेहद लोकप्रिय हों, लेकिन अभी भी सौ गीत उनके पास ऐसे हैं, जिन्हें रिलीज नहीं किया गया।
उनका कहना है कि वे इन गीतों के साथ नए प्रयोग करना चाहती हैं। बियोंसे ने इन गीतों के लिए अमेरिकी पॉप रिकॉर्ड प्रोड्यूसर द ड्रीम के साथ टाई-अप किया है। वे बियोंसे के 20 गानों को नया साउंड इफेक्ट दे रहे हैं।