इंटरनेट के डिवाइस में इस्तेमाल से वायरस आना जाहिर सी बात है। चाहे वह कम्प्यूटर हो लैपटॉप या स्मार्टफोन। आजकल अधिकतर काम स्मार्टफोन पर ही कर लिया जाता है। ऐसे में इंटरनेट के इस्तेमाल से फोन में वायरस अटैक हो ही जाता है जिससे फोन स्लो काम करने लगता है। अपने फोन को वायरस अटैक से बचाने के लिए डाउनलोड करें Antivirus for Android ऐप। यह ऐप आपके फोन को वायरस से दूर रखेगा। गूगल प्ले से फ्री में इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है।
Antivirus for Android ऐप के फीचर्स-
- इस्तेमाल करने में आसान
- किसी भी डिवाइस के पर कर सकता है काम
- फास्ट स्कैनिंग
- गूगल ऐप से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।
- HTC, मोटोरोला, सैमसंग, डेल और कई अन्य डिवाइस पर काम करता है।
Antivirus for Android ऐप को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। 770 KB साइज वाले इस ऐप को यूजर्स ने 5 में से 4.2 रेटिंग दी है। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में 2.1 से ज्यादा का ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए देखे