lenovo A 1900, cheapest mobile of lenovo, features of lenovo A1900
आने वाले दिनों में जानी मानी चीनी स्मार्टफोन कंपनी लेनोवो एक एेसा एंड्राॅयड फोन बाजार में उतारेगी जिसकी मैमाेरी 16GB है। इतनी शानदार मैमाेरी होने के बावजूद भी यह फोन केवल एक एंट्री लेवल फाेन ही है यानि कि इसकी कीमत बेहद कम होगी।
आइए अब जरा इस फोन के फीचर्स पर गौर फरमाते है।
लेनोवो A1900 एक 3G ड्यूल सिम वाला स्मार्टफोन है जिसमें 4 इंच का WVGA IPS डिस्प्ले लगा हुआ है। इस डिस्प्ले का रिजाॅल्यूशन 480*800 पिक्सल है।
फोन की प्रोसेसिंग की बात करें तो इसे 1.2GHz क्वाडकोर काॅर्टेक्स ए7 SC7730 प्रोसेसर से पाॅवर मिलेगी। फोन में 512 MB RAM शाॅर्ट टर्म मैमाेरी मौजूद है। फोन में माली 400 GPU लगा है।