rishi kapoor controversies,rishi kapoor controversial statement,rishi kapoor with journalist
मुंबई. पिछले कुछ समय से रणबीर कपूर के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहीं एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के लिए हाल ही में कपूर फैमिली ने डिनर रखा। जब एक फिमेल जर्नलिस्ट ने ऋषि कपूर से डिनर में कैटरीना की मौजूदगी पर सवाल पूछा तो उन्होंने अपना आपा खो दिया और कहा- "मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि मैं यहां क्यों आया हूं। आप मुझसे इस तरह का सवाल क्यों कर रही हैं, मैं ये पसंद नहीं करता।"
इतना ही नहीं ऋषि कपूर ने जाते हुए फिमेल जर्नलिस्ट को स्टूपिड और इडियट बताया और तंज कसा-"स्टूपिड सवाल पूछते हैं और खुद को जर्नलिस्ट कहते हैं।"
अब ये देखने वाली बात होगी कि ऋषि कपूर की नाराजगी पर रणबीर और कैटरीना क्या रिएक्शन देते हैं