एक कार्यक्रम में जब सनी से उनके परिवार को बढ़ाने के बारे में सवाल किया गया तो सनी लियोनी ने कहा, 'अगर मैं यह कहूं कि मैं अपने परिवार के बारे में नहीं सोचती तो यह झूठ होगा, लेकिन अभी शारीरिक रूप से मेरे लिए प्रेग्नेंट होने का यह सही समय नहीं है।'
सनी लियोनी ने साल बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले 2009 में डेनियल वीबर से शादी की थी। इस मौके पर सनी ने कहा कि डेनियल जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों में काम करते नज़र आएंगे। उनके पति डेनियल फिल्म 'डेन्जरस हुस्न' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं। इस फिल्म को नेत्रा सिनेमेटिक्स प्रोड्यूस कर रहा है तो निर्देशन की बागडोर दिनेश तिवारी ने थामी है।
सनी लियोनी ने भट्ट कैंप की फिल्म जिस्म 2 से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद एकता कपूर की रागिनी एमएमएस2 से भी सनी ने खूब वाहवाही बटोरी थी।