उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने विभिन्न विभागों में 1649 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 18 अप्रैल 201...
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने विभिन्न विभागों में 1649 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 18 अप्रैल 2015 या इससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि: 18 अप्रैल 2015
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 14 अप्रैल 2015
पदों का विवरण पदों के नाम
• तकनीकी सहायक ग्रेड-II, सरकारी खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी संस्थान: 1
•प्रशिक्षक (कुकरी), खाद्य प्रसंस्करण विभाग: 2
• समाजशास्त्र लेक्चरर, यूपी जेल ट्रेनिंग स्कूल: 3
• दंडशास्त्र और परिवीक्षा लेक्चरर, यूपी जेल ट्रेनिंग स्कूल: 1
• शारीरिक प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षक, यूपी जेल ट्रेनिंग स्कूल: 1
• अनुसंधान अधिकारी (योजना विभाग), उत्तर प्रदेश राज्य योजना आयोग: 9
• ट्रेसर, राज्य नियोजन संस्थान: 3
• अनुसंधान सहायक (इंजीनियरिंग), राज्य योजना संस्थान: 3
• इंजीनियरिंग सहायक, राज्य योजना संस्थान: 2
• सहायक सांख्यिकी अधिकारी, आर्थिक और सांख्यिकीय प्रभाग, राज्य योजना संस्थान: 373
• वरिष्ठ दुग्ध इंस्पेक्टर, यूपी डेयरी विकास विभाग: 8
• सहायक सांख्यिकी अधिकारी, डेयरी विकास विभाग: 3
• सहायक सांख्यिकी अधिकारी, राज्य नियोजन संस्थान: 19
• सहायक सांख्यिकी अधिकारी, उद्योग विभाग: 16
• खान निरीक्षक, भूविज्ञान और खनन तकनीकी सेवा निदेशालय: 45
• शल्य तंत्र प्रोफेसर, चिकित्सा शिक्षा विभाग (आयुर्वेदिक): 2
• शारीरिक रचना प्रोफेसर, चिकित्सा शिक्षा विभाग (होम्योपैथिक): 1
• लेक्चरर, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक संस्थान, तकनीकी शिक्षा विभाग (इंजीनियरिंग): 89
• लेक्चरर, पॉलिटेक्निक संस्थान, सरकारी तकनीकी शिक्षा विभाग, (नॉन इंजीनियरिंग): 28
• आशुलिपि लेक्चरर, सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान, तकनीकी शिक्षा विभाग: 1
• कार्यशाला अधीक्षक, सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान, तकनीकी शिक्षा विभाग: 5
• प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी, सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान, तकनीकी शिक्षा विभाग: 1
• अनुसंधान अधिकारी, सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान, तकनीकी शिक्षा विभाग: 1
• सहायक सांख्यिकी अधिकारी, परिवहन विभाग: 2
• लेक्चरर (विभिन्न विषय), मेडिकल एजुकेशनल विभाग: 376
• प्रकाशन अधिकारी, पर्यटन विभाग: 1
• कार्यशाला अनुदेशक, तकनीकी शिक्षा विभाग: 60
• रिसर्च असिस्टेंट/तकनीकी सहायक (सिविल इंजिनियरिंग), अनुसंधान, विकास और प्रशिक्षण संस्थान: 1
• लेक्चरर, शिक्षा विभाग (पुरुष शाखा): 117
• लेक्चरर, शिक्षा विभाग (महिला शाखा): 217
• लेक्चरर, (इंजीनियरिंग शाखा) तकनीकी शिक्षा विभाग: 113
• लेक्चरर, (नॉन इंजीनियरिंग ब्रांच) तकनीकी शिक्षा विभाग: 30
• सहायक सांख्यिकी अधिकारी, संस्थागत एवं सर्वित बीमा निदेशालय: 2
• सहायक सांख्यिकी अधिकारी, वाणिज्यिक कर विभाग: 4
• जूनियर इंजीनियर, यूपी जिला पंचायत: 22
• लेक्चरर, समाज कल्याण विभाग: 22
• सहायक प्रबंधक (गैर तकनीकी) उद्योग विभाग: 63
• वरिष्ठ तकनीकी सहायक, खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी राज्य संस्थान: 2
योग्यता मानदंड
योग्यता मानदंड की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार/परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 18 अप्रैल 2015 या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं. निर्धारित तिथि तक बैंक में शुल्क जमा कराये जाने पर ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2015.