सुलझे हुए क्रिकेट विश्लेषण के लिए मशहूर दिग्गज कमेंटेटर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिची बेनॉ नहीं रहे . 84 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्हें 'वॉयस ऑफ क्रिकेट' भी कहा जाता था.
शानदार लेग स्पिनर रहे रिची ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 63 वनडे खेले जिनमें से 28 में कप्तानी की. 1964 में रिटायरमेंट लेकर वह पत्रकारिता में करियर बनाने चले गए. 2005 एशेज सीरीज में आखिरी बार बतौर कमेंटेटर उनकी आवाज सुनाई दी, लेकिन वह 2013 तक ऑस्ट्रेलिया के 'चैनल नाइन' के लिए काम करते रहे. नवंबर में उनका स्किन कैंसर का इलाज चलने की खबर आई.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रिची के निधन पर ट्वीट करके श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने शेन वॉर्न और रिची के साथ लेग स्पिन पर हुई अपनी एक चर्चा याद की. सचिन ने रिची के निधन को वर्ल्ड क्रिकेट के लिए बड़ा नुकसान बताया है.