अब फेसबुक और व्हाट्सएप को आप एक ही एप में इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके लिए आपको व्हाट्सएप ओपन करने की जरूरत नहीं होगी। फेसबुक की एंड्रॉयड एप पर ही आपको व्हाट्सएप मिल जाएगा। जिससे आप आसानी से कोई भी फेसबुक पोस्ट व्हाट्सएप पर अपने फ्रेंड्स को भेज पाएंगे। फेसबुक ने व्हाट्सएप को अधिग्रहित करने के लंबे अरसे बाद व्हाट्सएप को फेसबुक से जोड़ा है।
एक अंग्रेजी वेबसाइट geektime.com की खबर के मुताबिक फेसबुक और व्हाट्सएप में समन्वय हो गया है। साइट ने "फेसबुक फॉर एंड्रॉयड" के स्क्रीनशॉट उपलब्ध करवाएं हैं। जिसमें फेसबुक पर स्टेट्स अपडेट करने पर इसके नीचे Like, Comment, Share के साथ "Send" बटन भी दिया है, जिसमें व्हाट्सएप का आइकन बना है। इसका मतलब ये हुआ कि आप अपने किसी भी फेसबुक पोस्ट को अपने व्हाट्सएप कॉन्टेक्ट को भेज सकते हैं। ये बटन नीचे बिल्कुल दांयी तरफ Share के पास दिया गया है।
ये नया फीचर फेसबुक फॉर एंडॉयड एप के बिल्कुल लेटेस्ट वर्जन "31.0.0.7.13" पर उपलब्ध है। हालांकि फेसबुक एप का ये फीचर अभी टेस्टिंग स्टेज पर है, इसलिए ये कुछ ही यूजर्स को उपलब्ध करवाया गया है। आपको बता दें कि व्हाट्सएप के को-फाउंडर और सीईओ जेन कॉम ने का था कि अधिग्रहण के बाद भी व्हाट्सएप में कोई बदलाव नहीं होगा और ये स्वतंत्र रूप से ही काम करेगा।
अधिग्रहण के लंबे वक्त के बाद फेसबुक दोनों को जोड़ने की तैयारी में जुट गया है। खबरों के मुताबिक ये तो बस शुरूआत है, दोनों कंपनियां इस मुद्दे पर और भी काम कर रही है। जिसमें फेसबुक मैसेनजर और व्हाट्सएप दोनों पर आपस में मैसेज भेजने जैसी सुविधा भी शामिल है। हालांकि अभी इन खबरों की पुष्टि नहीं हुई है।