वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए इस मैसेंजिंग ऐप को अपडेट किया है। वॉट्सऐप में एक नया फीचर इंट्रोड्यूज किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने कनवर्सेशन को गूगल ड्राइव पर सेव कर सकेंगे।
बता दें कि वॉट्सऐप में ऑफलाइन कनवर्सेशन बैकअप का ऑप्शन पहले से है लेकिन ऑनलाइन कनवर्सेशन का ऑप्शन यूजर्स के लिए ज्यादा सुविधाजनक है। यह अपडेट वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन v2.12.45 में किया गया है। वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनोलड किया जा सकता है।
इसके लिए वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करके चैट सेटिंग टैब में 'take a backup to Google Drive' का ऑप्शन सिलेक्ट करना है। इसके बाद आप जिस जीमेल अकाउंट में कनवर्सेशन को सेव करना चाहते हैं उसे वॉट्सऐप के साथ लिंक करना है।
फिलहाल, यह ऐप iOS और विंडोज फोन के लिए उपलब्ध नहीं है। बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर भी इस ऐप को अपडेट नहीं किया गया है।