World के 8 rich person की list मे फिर आये मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और 19.6 अरब डॉलर के मालिक मुकेश अंबानी एक बार फिर विश्व के सबसे धनी भारतीय बन गए हैं. अंबानी ने दवा बनाने वाली कंपनी सन फार्मास्युटिक्लस के दिलीप सांघवी को पीछे छोड़ा है.

सांघवी करीब सात सप्ताह तक शीर्ष पर रहे. विश्व में सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक अंबानी 47वें स्थान पर फिसल गए हैं. इससे पहले वह 39वें पायदान पर थे. वहीं, सांघवी 48वें पायदान पर फिसल गए. इससे पहले विश्व के धनकुबेरों की सूची में वह 44वें पायदान पर थे. फोर्ब्स के अनुसार शीर्ष-50 में स्थान पाने वाले केवल दो भारतीय अंबानी और सांघवी हैं.

गौरतलब है कि दो मार्च को जारी पिछली सूची में अंबानी लगातार आठवीं बार सबसे धनी भारतीय के रूप में उभरे थे. माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स अब भी दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं जिनका नेट वर्थ 80.3 अरब डॉलर है. सूची में अन्य भारतीयों में अजीम प्रेमजी (60), लक्ष्मी मित्तल (85), शिव नाडर (94), कुमार मंगलम बिड़ला (169), उदय कोटक (200), सुनील मित्तल (204), साइरस पूनावाला (220) और गौतम अडानी (238) भी शामिल हैं.


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top