सानिया मिर्जा ने WTA Family Circle Cup जीता

सानिया ने चार्ल्सटन में स्विट्जरलैंड की अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर डब्ल्यलूटीए सर्किल कप जीता जिसके दम पर वह विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनी। 

सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 731,000 डालर इनामी क्लेकोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसे डेलेक्वा और दारिजा जुराक की जोड़ी को 6-0, 6-4 से हराया। इस जीत से सानिया ने अधिकारिक सूची में 470 अंक हासिल किये। सानिया से पहले लिएंडर पेस और महेश भूपति नब्बे के दशक में पुरूष युगल में शीर्ष पर पहुंचे थे।

सानिया ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी भी हैं। फेमिली कप सानिया का हिंगिस के साथ लगातार तीसरा खिताब है। उन्होंने मार्च में जोड़ी बनाने के बाद अब तक कोई मैच नहीं गंवाया है। उन्होंने इंडियन वेल्स और फिर मियामी में जीत दर्ज की। सानिया और हिंगिस ने अब तक तीन टूर्नामेंट के 14 मैचों में केवल तीन सेट गंवाये हैं। वे दोनों सत्र के आखिरी टूर्नामेंट रेस टु सिंगापुर में विश्व की नंबर एक टीम बन गई है।



Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top