अब चाइनीज कंपनी शियोमी के फोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर नहीं मिलेंगे। कंपनी ने फ्लिपकार्ट के साथ एक्सक्लूजिव करार खत्म कर दिया है।
शियोमी अब स्नैपडील और अमेजन पर भी अपने प्रोडक्ट बेचेगी। ग्राहक इसके फोन मोबाइल स्टोर और एयरटेल के स्टोर पर भी खरीद सकेंगे। शियोमी के भारत प्रमुख मनु कुमार जैन ने ट्विट कर कहा कि शियोमी कंपनी की 5वी सालगिरह पर बुधवार को एक दिन के लिए एमआई 4 मॉडल पर 2,000 का डिस्काउंट देगी।
एमआई 4 का 16 जीबी का मॉडल 19,999 के बदले 17,999 में मिलेगा। वहीं 64 जीबी का मॉडल 23,999 के बदले 21,999 में मिलेगा।
ग्राहकों को रेडिमी नोट 4 जी फोन खरीदने पर एमआई पावर बैंक या एमआई हेडफोन फ्री लेने का विकल्प भी होगा।
अब ग्राहक शियोमी के प्रोडक्ट बिना रजिस्ट्रेशन के भी खरीद सकेंगे। कंपनी की भारत में फोन मैन्युफैक्चर करने की भी योजना है।