yamaha saluto price,yamaha saluto new bike,
एंट्री लेवल बाइक सेगमेंट में अपनी धाक जमाने के लिए यामाहा ने एक बार फिर कमर कस ली है. यामाहा ने 125 सीसी सेगमेंट में नई बाइक सैल्युटो को बाजार में उतारा है. कंपनी ने इस बाइक की कीमत करीब 52,000 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है.
कंपनी का दावा है कि ये बाइक परिवार वालों के इस्तेमाल के लिए है और एक बजट बाइक है. कंपनी ने सैल्युटो में 125 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड, 4 स्पीड ट्रांसमिशन का इंजन लगाया है जो 8.2बीएचपी, 7,000आरपीएम और 10.1Nm, 4,500आरपीएम की ताकत देगी. ये बाइक 78 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज भी देगी.
इस बाइक की लंबाई 2035 मीटर, ऊंचाई 1080एमएम और चौड़ाई 700एमएम है. इस बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस भी 180एमएम है. साथ ही इस बाइक में ड्रम ब्रेक लगाया गया है. कुल मिलाकर ये बाइक एक अच्छी बजट बाइक साबित हो सकती है. बाजार में इस बाइक का मुकाबला बजाज की डिस्कवर और होंडा की शाइन के साथ हो सकता है.