yamaha yzf- r1m cost ,yamaha motor new launches
नई दिल्ली। जापानीज टू व्हीलर कंपनी यामाहा मोटर इंडिया ने अब भारतीय बाजार में सोमवार को बाइक YZF-R1M लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 29.43 लाख रुपए बताई जा रही है। जबकि देश की राजधानी दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 29.43 लाख रुपए होगी। इस बाइक के लान्च से भारतीय युवाओं में खुशी नजर आ रही है।
यह बात साफ तौर पे जाहिर है कि, यामाहा कंपनी जब भी कोई बाइक लान्च पे करता है तो वो अपने उपभोक्ताओं को विशेष ध्यान में रखते हुए लांच करता है। यामाहा मोटर इंडिया की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि 998 सीसी इंजन वाली यह बाइक केवल ऑर्डर पर उपलब्ध कराई जाएगी। कंपनी ने इससे पहले भारतीय बाजार में वाईजेडएफ-आर1 मॉडल लॉन्च की थी, जिसकी कीमत 22.34 लाख रुपए है।