पहाड़ से 100 फिट नीचे बना है Pionen का अनोखा ऑफिस

 गैजेट वर्ल्ड में ऐसी कई कंपनियां हैं जो अपने प्रोडक्ट जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, कम्प्यूटर, टेलीविजन के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, इनमें से ही कई ऐसी कंपनियां भी हैं जो प्रोडक्ट के साथ अपने डिजाइनर ऑफिस की वजह से पहचानी जाती हैं। ऐसी कंपनियों में Pionen का ऑफिस शामिल है। इसे खास इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इस पर एक हाइड्रोजन बम का कोई असर नहीं होगा।

Pionen ऑफिस :-
Pionen ऑफिस की पहली पहचान फॉर्मर सिविल डिफेंस सेंटर के तौर पर है। इस बिल्डिंग का निर्माण व्हाइट माउंटेन में किया गया है। ये ऑफिस किसी गुफा के जैसा दिखाई देता है। हालांकि, अब ये डाटा सेंटर में बदल चुका है। 11 सितंबर, 2008 से यहां स्वीडिश इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर Bahnhof के लिए काम किया जाता है। Pionen डाटा सेंटर colocation का भी केंद्र है। 2010 में विकीलीक्स ने अपने सर्वर के लिए Pionen के colocation स्टोर की सेवाएं ली थीं।

फिल्म के सेट जैसा है ऑफिस :-
Pionen ऑफिस पूरी तरह माउंटेन के अंदर है। ऐसे में इसके अंदर पहाड़ की चट्टानें नजर आती हैं। ऑफिस के अंदर का फ्लोर समतल है, लेकिन इसकी दीवार और छत चट्टान की हैं। ऐसे में इसे पहली नजर में देखने पर किसी मिशन गेम्स जैसे प्रोजेक्ट IGI की तरह नजर आता है। इतना ही नहीं, कई हॉलीवुड फिल्मों में इस तरह के सेट भी दिखाए गए हैं।

Pionen ऑफिस से जुड़े फैक्ट्स :-
* ये सेंटर माउंटेन के 30 मीटर यानी लगभग 100 फीट अंदर है। ये माउंटेन के अंदर ही अंदर करीब 11,950 वर्ग मीटर में फैला हुआ है।
* माउंटेन के अंदर मौजूद बंकर को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसके अंदर एक हाइड्रोजन बम का सामना किया जा सकता है।
* यहां पर कर्मचारियों के काम के लिए दिन की रोशनी और ग्रीनहाउस के जैसा माहौल तैयार किया जाता है। इतना ही नहीं, ऑफिस के अंदर झरने के साथ 2600 लीटर का नमक के पानी का फिश टैंक भी है।
* ऑफिस के टेक्नीकल स्टाफ में 15 सीनियर कर्मचारी ऐसे हैं जो Pionen के लिए फुल टाइम काम करते हैं।
* इसके अंदर मौजूद सर्वर को ठंडा रखने के लिए 1.5 मेगावाट कूलिंग की जरूरत पड़ती है, क्योंकि ये ऑफिस माउंटेन के अंदर है ऐसे में 1.5 मेगावाट 100 रैक माउंटेन यूनिट के लिए काफी होता है।

Pionen office , Pionen office in the mountain , coolest office of pionen 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top