नई दिल्ली। 102 साल की दादी ने जब फूंक मारकर केक से मोमबत्ती बुझाई तो उनके दांत गिर गए। दरअसल वाक्या लुईस बोनिटो के परिवार का है जो 102 साली की हो गई हैं। हालांकि उनका बर्थडे 26 अप्रैल को था। लेकिन उनके परिवार ने दादी का बर्थडे और स्पेशल बनाने के लिए पार्टी मदर्स डे वाले दिन रखी।
ये मजेदार वाकया अमेरिका के न्यू हेवन कनेक्टिकट का है। मदर्स डे के दिन एक बड़ा सा चॉकलेट केक आया और उसके ऊपर 102 नंबर की मोमबत्तियां लगाई गईं और दादी से पूछा गया, उनकी कोई और इच्छा, इस पर दादी ने कहा अब और कोई इच्छा नहीं है। इसके बाद जब दादी ने मोमबत्तियों में फूंक मारी तो उनके नकली दांत बाहर निकल कर गिर पड़े।
मोमबत्ती पर मारी फूंक, गिर गए दादी के दांत! 102 साल की दादी ने जब फूंक मारकर केक से मोमबत्ती बुझाई तो उनके दांत गिर गए। दरअसल वाक्या लुईस बोनिटो के परिवार का है जो 102 साली की हो गई हैं।
lowis bunetto 102 years grandma, lowis bunetto birthday celebration