आजकल मोबाइल फोन इंसान का सिर्फ शौक ही नहीं जरूरत भी है। एक से बढ़कर एक फोन हर रोज मार्केट में लॉन्च होते हैं। ज्यादातर लोग आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल ही कर रहे हैं। तो क्यूं ना आपके स्मार्टफोन को बनाया जाए थोड़ा और स्मार्ट। तस्वीरों में देखें ऐसी 10 चीज़े जो बना सकती हैं आपके स्मार्टफोन को और भी ज्यादा स्टाइलिश।
पावर बैंक: पावर बैंक से आप बड़ी-बड़ी बैटरियां फुल चार्ज कर सकते हैं। कहीं भी चलते-फिरते, घूमते, सफर करते, शॉपिंग करते वक्त कभी भी। इनकी कीमत 200 रुपय से शुरू होती है। जितना अच्छा आपका पावर बैंक होगा वो उतना ही ज्यादा चलेगा भी।
सेल्फी स्टिक: ग्रुप की सेल्फी लेनी हो या अलग-अलग अंदाज में खुद की सेल्फी लेनी हो। सेल्फी स्टिक आपके बड़े काम आ सकती है। बस सेल्फी स्टिक में अपना फोन लगाइए और लीजिए अपनी तस्वीरें।
हेडफोन स्पिलटर: अगर आप अपना पसंदीदा गाना एक साथ बहुत सारे लोगों को सुनाना चाहते हैं तो इसकी सुविधा भी अब आपके पास उपलब्ध है। बस हेडफोन स्पिलटर को अपने फोन में लगाइए और सबको अपना गाना सुनाइए। हेडफोन स्पिलटर में बुहत सारी पिन होती हैं जिन्हें आप अपने फोन से अटैच करके सॉन्ग सुन सकते हैं।
टिनी ब्लूटूथ स्पीकर: इस स्पीकर को आप कहीं भी यूज कर सकते हैं। इसमें वायर या केबल की जरूरत नहीं होती। फोन में दिए फक्शन के जरिए आप इसे अपने फोन से अटैच कर सकते हैं।
एक्सटर्नल जूम लैंस: इस जूम लैंस के जरिए आप दूर की किसी भी चीज का फोटो आसानी से ले सकते हैं। जो आपके नॉर्मल कैमरे से ज्यादा साफ आएगा।
एक्सटर्नल फ्लैश: अगर आपके फोने के कैमरे की फ्लैश और लाइट कम है तो आप एक्सटर्नल फ्लैश का यूज कर सकते हैं।
ब्लूटूथ हेडसेट: ब्लूटूथ हेडसेट से आप बिना अपने फोन को टच करे किसी का भी कॉल रिसीव कर सकते हैं। गाने सुन सकते हैं।
आर्म बैंड: जिम करते वक्त, स्वीमिंग करते वक्त या खलते वक्त, आर्म बैंड आपके बहुत काम आ सकता है। बिना किसी डर के साथ आप आपने फोन को आर्म बैंड में लगाकर स्वीमिंग कर सकते हैं इससे आपका फोन ना ही गिरेगा और ना ही पानी से खराब होगा क्योंकि ये बैंड वॉटर प्रूफ होता है।
मोबाइल फोन होल्डर : ये बड़े काम की चीज है। अक्सर लोगों को किचन में काम करते वक्त, कार चलाते वक्त फोन को इधर उधर रखना पड़ता है। इसके लिए आप मोबाइल फोन होल्डर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।
यूएसबी ओटीजी: इस यूएसबी के जरिए आप अपने फोन में पैनड्राइव अटैच कर सकते हैं।
smartphone power bank , smartphone stylish things tips