हाउसवाइफ: काम के बोझ से बचने के 10 टिप्स

घर के कामों को लेकर अकसर महिलाओं की शिकायत होती है कि पूरा दिन निकल जाता है, लेकिन घर के कुछ कामों को अगर स्मार्ट तरीके से किए जाएं तो घंटों का मिनटों में निपट सकता है. जरूरी है कुछ खास टिप्स की.

जानें कैसे झटपट निपट सकते हैं घर के काम:
1. घर के डिश वॉशर में बर्तन धोने के साथ ही बच्चों के खिलौने और दूसरी प्लास्ट‍िक के सामान को भी धो लें. इससे दूसरी चीजों में धुलाई के कामों में लगने वाला वक्त बचेगा. 
2. कार्पेट, गद्दे लगे फर्नीचर और मैट्रेस पर बेकिंग सोडा छिड़क कर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद वैक्युम क्लीनर चला लें. 
3. लिंट रोलर अगर घर में है तो हर छोटी जगह की साफ-सफाई इससे ही करें. इसकी मदद से आपका काम झटपट हो जाएगा. 
4. अगर घर में जानवर हैं तो उसके बालों की सफाई का सबसे अच्छा तरीका है कि एक गीले रबर ब्रश को हर उस जगह चला लें जहां उसके बाल झड़ते हों.
5. डैशबोर्ड में गंदे धब्बों को मिटाने के लिए एक पुरानी जुराब में कोई क्लीनिंग सॉल्युशन डालें और चलाएं. देखिए बिना किसी मेहनत के कैसे चमकने लगेगा आपको वार्डरोब.
6. घर की साफ-सफाई में अपने गैजेट्स की सफाई भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. आपके फोन में शायद टॉयलेट सीट से भी ज्यादा किटाणु होते हैं और हम इसकी कभी सफाई भी नहीं करते हैं. मोबाइल, रिमोट को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है कि एल्कोहल वाइप्स लें और उससे इन्हें साफ करें.
7. घर के साथ ही महिलाएं अपने पर्स की भी सफाई करें. पर्स का इस्तेमाल तो रोजाना होता है, लेकिन इसकी सफाई की ओर शायद ही किसी का ध्यान जाता हो. महिलाओं के बैग में अकसर फेकल बैक्टीरिया हो जाते हैं. ऐसे में बहुत जरूरी है कि डिसइंफेक्टेंट वाइप्स से बैग को पांच मिनट देकर साफ करें.
8. अपने किचन के डस्टबिन को नींबू के छिलकों से साफ करें, इसकी सफाई भी अच्छे से होगी और बदबू भी कम होगी.
9. अपने घर के पंखों को गर्मियां खत्म होने के बाद पुराने तकिये के कवर से ढक दें. इससे इनमें धूल नहीं जमेगी और पुराने तकिए के कवर भी इस्तेमाल में आ जाएंगे.
10. सोने से पहले घर के छोटे कामों को निपटाकर सोएं. खासतौर पर कुछ मिनट देकर रसोई के कामों को निपटा लें. इससे अगले दिन के लिए काम कम होगा और सुबह उठकर रसोई भी साफ मिलेगी.

tips for instant household work , how to save your time during household work

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top