जी हां, ये सच है. दरअसल अभिषेक कपूर की फिल्म 'फितूर' के लिए आदित्य राय कपूर और कटरीना कैफ को देना था एक इंटीमेट किसिंग सीन. ये सीन शूट कराना दोनों को इतना मुश्किल लगा कि दोनों को फाइनल शॉट देने से पहले इसकी रिहर्सल करनी पड़ी. अब इन दोनों को भला क्या मालूम था कि दोनों सीन के रिहर्सल को इतनी तल्लीनता के साथ करने लगेंगे कि उनको इसमें 10 से 12 घंटे लग जाएंगे. यही नहीं इस 10 से 12 घंटे की रिहर्सल के दौरान दोनों सिर्फ एक कैमरा मैन के साथ कमरे के अंदर बंद रहे.