13 साल के लड़के ने शुरू किया बिजनेस, 8 दिन में 3 लाख का प्राफिट

सक्‍सेस पाने के लिए जरूरी नहीं आप सालों तक कड़ी मेहनत करें. बस जरूरी है कि आप सही मौके पर सही एक्‍शन की. ऐसा ही 13 साल के हार्वे ने किया. हार्वे ने आठ हफ्ते ही पहले खुद का बिजनेस शुरू किया. अभी तक 3000 पाउंड (तीन लाख रुपये) कमा चुका है. 

कौन है हार्वे मिलिंगटन:
हार्वे मिलिंगटन ब्रिटेन के समरसेट इलाके में रहता है. उम्र महज 13 साल है और 8वीं में पढ़ता है.

कैसे शुरू किया बिजनेस :
हार्वे की सफलता की दास्‍तां बहुत दिलचस्‍प है. इसकी शुरुआत टैक्स स्टीकर से हुई. दरअसल ब्रिटेन का ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट कारों पर लगने वाले टैक्स स्टीकर जारी करता था, जिन पर टैक्स की ड्यू डेट लिखी रहती थी.

बीते साल अक्टूबर में यह काम पूरी तरह से डिजिटल हो गया और डिपार्टमेंट ने स्टीकर जारी करने बंद कर दिए. बीते मार्च की बात है, एक दिन हार्वे के पिता को टैक्स नहीं जमा करने की वजह से कार ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट वाले पकड़ ले गए. इसके बाद उन्हें करीब 50 हजार रुपये (500 पाउंड) का जुर्माना भरना पड़ा. हार्वे को जब इसका पता चला तो उसने टैक्‍स नहीं जमा करने की वजह पता की. पता चला कि भूल जाने की वजह से मार्च में ही छह हजार से ज्यादा लोग टैक्स नहीं जमा कर पाए. इन पर 50 से 80 हजार रुपए (800 पाउंड) तक का जुर्माना लगाया गया.

बस यहीं से बिजनेस की शुरुआत हुई. पिता की मदद के लिए हार्वे ने एक वेबसाइट बनाई और टैक्स रिमाइंडर स्टीकर का एड दिया. शुरू में ही उसे 50 ऑर्डर मिले. बस यहीं से उसका बिजनेस निकल पड़ा और हर दिन 400 ऑर्डर मिल रहे हैं. 

लोग हार्वे को अपना वाहन और टैक्स की जानकारी के साथ पता भेज देते हैं. इसके बाद लोगों के मनपसंद डिजाइन का स्टीकर बनकर घर जाता है. एक स्टीकर 4 पाउंड 395 रुपये का होता है. हार्वे के कई कस्टमर कहते हैं कि 80 हजार का जुर्माना भरने से 400 रुपये का स्टीकर लेना ज्यादा सस्ता है.

harvey millington successful business, taunton school boy success story  

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top