मुंबई. पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले 13 साल से कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करती आ रही हैं। साल 2002 में इस फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाली वे पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी थीं। इसके बाद से वे लगातार कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा ले रही हैं।
पिछले 13 सालों में ऐश्वर्या कई स्टाइलिश ड्रेसेस में रेड कारपेट पर वॉक करते नजर आ चुकी हैं। हालांकि, किसी साल उनके द्वारा पहनी गई ड्रेस की काफी तारीफ हुई तो किसी ड्रेस के लिए उन्हें आलोचना का शिकार भी होना पड़ा।
खासतौर पर मां बनने के बाद जब वे थोड़ी मोटी हो गई थीं, तब इस बात की उत्सुकता सभी के मन में थी कि वे ऐसा क्या पहनेंगी, जिससे वे स्टाइलिश दिखें। ज्यादातर इवनिंग गाउन में नजर आने वाली ऐश्वर्या आराध्या के जन्म के बाद कान्स के रेड कारपेट पर साड़ी में दिखाई दी थीं। फेस्टिवल में उनके द्वारा पहना गया बंद गले का लॉन्ग ब्लाउज और उसके साथ गोल्डन व्हाइट साड़ी खूब चर्चा में रही थी।
ashwariya in kaan film festival , ashwariya in red carpet