पावर बैंक मात्र 1399 रूपए मे

नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस ने पावर बैंक मार्केट में धमाका करते हुए सस्ती कीमत में अपना पावर बैंक लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 1399 रूपए कीमत में उतारा है। जबरदस्त बैटरी से लैस इस पावर बैंक को अमेजन डॉट इन पर उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने इसे सिल्क व्हाइट और सेंडस्टोन ब्लैक कलर्स में उतारा है।

एक स्मार्टफोन को तीन बार करेगा चार्ज
वनप्लस पावर बैंक में 10000 एमएएच की जबरदस्त दी गई है। यह पावर बैंक एक बार फुल चार्ज होने पर एक स्मार्टफोन को तीन बार चार्ज करने में सक्षम है। 220 ग्राम वजनी इस पावर बैंक में एलईडी इंडिकेटर दिया गया है जो इसके चार्ज होने की मात्रा को दर्शाता है। इसके अलावा इसमें कोई अन्य बटन नहीं दिया गया है।

एक साथ दो स्मार्टफोन करता है चार्ज
वनप्लस पावर बैंक एक और खास बात ये है कि इसमें दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं, जिनके तहत एकबार में इससे दो स्मार्टफोन कनेक्ट कर चार्ज किए जा सकते हैं। इस पावर बैंक एक और खूबी यह है बिजली के शॉकिट के अलावा डाटा केबल के तहत इसे कंप्यूटर से भी कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है।

oneplus power bank , 10000 mAh power source of oneplus power bank launch 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top