रियो ब्रावो (ग्वाटेमाला). उत्तरी अमेरिका में 16 साल की एक लड़की को बेरहमी से पीटने और फिर उसे जिंदा जलाकर मार डालने का मामला सामने आया है। कथित तौर पर यह वारदात ग्वाटेमाला की राजधानी ग्वाटेमाला सिटी से लगे रियो ब्रावो गांव की है। यूट्यूब पर इस खौफनाक मंजर का वीडियो भी अपलोड किया गया, जिसे हटाए जाने से पहले हजारों बार देखा गया। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि मामला कब का है। बहरहाल, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। इस अनाम लड़की पर 68 साल के एक टैक्सी ड्राइवर कार्लेस एनरीक गोन्जालेज नॉर्जिया को लूटने और उसकी हत्या का आरोप था। कथित तौर पर लड़की अपने बाइकर गैंग के साथ मौजूद थी, जब ड्राइवर की हत्या को अंजाम दिया गया। वहां से भागने के क्रम में लड़की उग्र भीड़ के हाथ लग गई। जिसके बाद भीड़ ने बेहरमी से पीट-पीटकर पहले उसे अधमरा किया। फिर जिंदा आग के हवाले कर दिया।
एक रिपोर्ट यह भी बताती है कि स्थानीय पुलिस ने जब मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तब लगभग 250 की तादाद में मौजूद भीड़ ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था।
16 year old girl beaten and burned alive , Guatemala case of 16 years girl