अगर आपको अपने परिवार संग या किसी जिगरी दोस्त के साथ फिल्म देखे बहुत दिन हो गए हैं तो तैयार हो जाइए। नोट संभाल लीजिए और टाइम निकाल लीजिए, क्योंकि अब आने वाले कुछेक हफ्तों में दिलचस्प-मनोरंजक फिल्मों की एक बड़ी खेप आने वाली है या यूं कहिए कि ‘पीकू’ के जरिये इस हफ्ते से इसकी खुराक मिलनी शुरू भी हो गई है।
इस साल फरवरी में क्रिकेट वर्ल्ड कप और अप्रैल में आईपीएल की वजह से कई बड़ी फिल्में लटकी हुई थीं, लेकिन अब जैसे-जैसे गर्मियां आ रही हैं और स्कूलों की छुट्टियां हो गईं हैं, वैसे-वैसे चर्चित फिल्मों का सीजन भी करीब आ रहा है।
ट्रेड विश्लेषकों के अनुसार आने वाले 8-9 हफ्तों में दर्शकों को एक से बढ़ कर एक मनोरंजक फिल्में देखने को मिलेंगी। ट्रेड विश्लेषक विनोद मिरानी के अनुसार इस सप्ताह से अच्छी और पारिवारिक फिल्मों के सीजन की शुरुआत हो गई है। ‘पीकू’ के बाद दर्शक ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ का लुत्फ उठा सकेंगे, लेकिन यह कहना अभी मुश्किल है कि कमाई के मामले में ये फिल्में कोई कमाल कर पाती हैं या नहीं।
बकौल विनोद मिरानी, ‘लोग ‘पीकू’ की तारीफ कर रहे हैं। ये अच्छी बात है, पर ये सब एक बड़े टोटल में तब्दील होता है या नहीं, ये देखना अभी बाकी है। ऐसी फिल्में 100 करोड़ के लक्ष्य को ध्यान में रख कर नहीं बनाई जातीं। हां, अगर दर्शकों को ऐसी कोई फिल्म पसंद आती है तो उससे एक अच्छे कलेक्शन की उम्मीद तो की ही जा सकती है। इसी तरह ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ को उसके पहले भाग की सफलता से फायदा हो सकता है। इसका ट्रेलर अच्छा है और लोगों को भा रहा है।’ इसके अलावा आने वाले हफ्तों में ढेर सारे सितारों से सजी फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ के अलावा वरुण धवन-श्रद्धा कपूर की संगीतमय फिल्म ‘एबीसीडी 2’ युवाओं के आकर्षण का केंद्र रहेगी। ताबड़तोड़ फिल्मों की इस सौगात के बीच अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ भी रिलीज होगी। अगले हफ्ते रिलीज होने वाली इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है। लोग देखना चाहते हैं कि अनुराग ने 60 के दशक को फिल्म कैनवस पर कैसे उतारा है।
लंबे समय से बन रही इस फिल्म का भारी-भरकम बजट और सेट आदि भी उत्सुकता पैदा करते हैं। सितारों के कॉस्ट्यूम्स से लेकर बोलचाल और गीत-संगीत में भी उसी दौर की झलक पेश की गई है। ‘बॉम्बे वेलवेट’ के बारे में मिरानी कहते हैं, ‘पता नहीं लोगों को साठ के दशक की यह एक्शन फिल्म पसंद आएगी या नहीं। लोग उस दौर से खुद को कितना जोड़ पाएंगे, ये अभी नहीं कहा जा सकता।’ ‘एबीसीडी 2’ का ट्रेलर भी दर्शकों में उत्साह जगाता दिख रहा है। जानकारों के अनुसार इस तरह की फिल्में कोई बहुत बड़ा कलेक्शन तो प्राप्त नहीं कर पातीं, लेकिन हां चौंकाती जरूर हैं। गौरतलब है कि इस साल रिलीज हुई ‘दम लगा के हईशा’ और ‘एनएच 10’ दो ऐसी फिल्में निकलीं, जिनके बारे में उम्मीद नहीं की जा रही थी कि ये 10-15 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर पाएंगी, लेकिन इन दोनों ही फिल्मों ने चौंकाते हुए 30 करोड़ का आंकड़ा पार किया और दर्शकों को लुभाया।
जून के दूसरे सप्ताह में प्यार-मोहब्बत की बरसात होगी। इमरान हाशमी और विद्या बालन की फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ इस दौरान रिलीज होगी। काफी इमोशनल टच के साथ इस फिल्म का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज किया गया है। इसके अलावा अगले हफ्ते एक और रोमांटिक फिल्म ‘इश्केदारियां’ भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म में महाअक्षय और इवलिन शर्मा की मुख्य भूमिका है। आने वाले कुछ हफ्तों में अरशद वारसी और जैकी भगनानी की फिल्म ‘वेलकम टू कराची’ के साथ-साथ ‘गुड्ड रंगीला’ भी रिलीज होगी। पर ट्रेड जानकारों का कहना है कि दर्शकों की असली निगाहें सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ पर हैं।