मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने एक मेडिकल फर्म के खिलाफ मुकदमा करने का प्लानिंग कर रही है। करीना का दावा है कि मेडिकल फर्म उसके नाम को उपयोग कर वजन घटाने का फेक प्रमोशन कर रही है।
खबरों के अनुसार मेडिकल फर्म झूठा दावा कर रही है कि एक गोली साइज जीरो करती है, वजन घटाती है। करीना ने भी इसका इस्तेमाल किया और 13 किलो वजन कम किया।
एक वेबसाइट के अनुसार करीना फेक प्रमोशन के लिए कंपनी के खिलाफ मुकदमा करने का प्लान कर रही है। सूत्रों की मानें तो करीना ने 20 करोड़ रूपए के दंड का दावा किया है।
यह भी चर्चा है कि एक्ट्रेस ने कंपनी व ऑनर के कॉन्टेक्ट के बारे में इन्क्वायरी करने के लिए अपनी टीम भेजी है। गौरतलब है कि फिल्म "टशन" में करीना जीरो फिगर नजर आई थी। हालांकि बाद में वह अपने रीयल अवतार में आ गई थी।
करीना इन दिनों फिल्म "बजरंगी भाईजान" की शूटिंग में बिजी है। फिल्म में करीना के अपॉजिट सलमान खान है। इसके बाद वह जल्द ही फिल्म "उड़ता पंजाब" में नजर आएंगी।
kareena sue on medical firm , Bollywood talks , bollywood news