फ्रंट 2 मेगापिक्सल कैमरा के साथ सैमसंग का स्मार्टफोन लांच हुआ

नई दिल्ली। सैमसंग ब्रांड में अच्छे फीचर्स वाला बजट स्मार्टफोन लेने वालों के लिए कंपनी ने नया हेंडसेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड नियो प्लस नाम से उतारा है। इस स्मार्टफोन को सैमसंग इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर 9999 रूपए की कीमत में लिस्टेड किया है। यह एक 3जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जो डयूल सिम सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy Grand Neo Plus के फीचर्स
- 5 इंच की डब्लूवीजीए टीएफटी डिस्पले स्क्रीन
- एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम
- 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर
- 1 जीबी रैम
- 8 जीबी इंटरनल मेमोरी, 64 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट
- 5 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ पीछे
- 2 मेगापिक्सल कैमरा आगे
- 2200 एमएएच बैटरी, 430 घंटे का स्टैंडबाय टाइम
- 3जी, जीपीआरएस/ईडीजीई, वाय-फाय, माइक्रोयूसबी, ब्लूटुथ

Samsung Galaxy Grand Neo Plus smartphone , Samsung Galaxy Grand Neo Plus features 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top