नई दिल्ली। टीम इंडिया की टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की कार कलेक्शन में एक नया नगीना जु़ड़ गया है। कोहली ने ऑडी की सीमित संस्करण वाली स्पोर्ट्स कार आर8 एलएमएक्स खरीद ली है। इस कार की कीमत 2.97 कराोड़ रुपये है।
कंपनी ने इस मॉडल की केवल 99 गा़ड़ियां बनाई हैं, जिनमें से चार भारत के लिए दी गई हैं। इनमें से दो गाड़ियां बिकी हैं, जिनमें से एक कोहली के पास आई है। दूसरी किसने खरीदी, उसके बारे में कंपनी ने खुलासा नहीं किया है।
- यह है कार की खासियत
- इंजन : 5.2 लीटर वी10
- गियर बॉक्स : 7 स्पीड
- पावर : 570 बीएचसपी
- अधिकतम टॉर्क : 540एनएम
- गति : 0 से 100 किमी प्रति घंटे की की रफ्तार महज 3.4 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी अधिकतम स्पीड 320 किमी प्रति घंटा है।
- ट्रांसमिशन :7 स्पीड एस ट्रॉनिक, जो क्वाट्रो-टेक्नोलॉजी के तहत चारों पहियों में ताकत देता है।
- ये खासियत भी...
- यह कार नीले रंग की है, जिस पर क्रिस्टल इफेक्ट नजर आता है।
- पहली ऐसी कार जिसमें लेजर हाईबीम लाइटिंग सिस्टम है। इससे अंधेरे में विजिबिलिटी काफी बढ़ जाती है।
- ये लाइट्स 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर एक्टिव हो जाती हैं।
- एलईडी लाइट्स के लिए नामी ऑडी ने कार में पहली बार लेजर हाईबीम लाइट लगाई है, जो 500 मीटर दूर तक और आम एलईडी लाइट्स के मुकाबले दोगुनी रोशनी करती है।
- इसमें लगा कैमरा बेस्ड सेंसर सिस्टम दूसरी गाड़ियों के साथ हेडलाइट के पैटर्न को एडजस्ट करता है, ताकि ड्राइवर की आंखें तेज रोशनी में न चौंधियाए।
- कार के कई पाट्र्स मेट्ट ब्लैक कार्बन फायबर से बनी है। इस कारण यह वजन में हल्की है।
- कार कई एयरबैग्स, एबीएस व क्रूज कंट्रोल और पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है।