मार्केट में इन दिनों शानदार तकनीक और फीचर्स वाले टेलीविजन आ रहे हैं। ये किसी भी यूजर्स को पहली नजर में पसंद आ सकते हैं। ऐसे में अगर आप इन टेलीविजन को घर लाने की सोच रहे हैं, तो जरा ठहरिए। दरअसल, हर टीवी के अपने फीचर्स होते हैं। ऐसे में आपके लिए कौन सा टीवी बेस्ट होगा इस बात का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। यानी आपका नया टीवी HD हो, फुल HD हो, स्मार्ट हो या फिर 3D।
3D, HD या स्मार्ट टीवी साइज (Size)
कमरे या जगह के हिसाब से टीवी का साइज काफी अहम हो जाता है। ऐसे में यूजर्स को इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि वो जिस टीवी को खरीद रहा है उसका साइज क्या है। हालांकि, साइज जितना बड़ा होगा टीवी की कीमत भी बढ़ जाएगी। ऐसे में 32 इंच टीवी को आइडल साइज में गिना जाता है। ये छोटा नहीं होता और ना ही बड़ा। इस साइज की खास बात ये है कि इस पर 3D इफेक्ट और फुल HD क्वालिटी बेहतर मिलेगी।
3D टीवी:
इसका सबसे खास फीचर 3D इफेक्ट है। इन इफेक्ट को देखने में उस वक्त मजा आता है जब टीवी का साइड बड़ा हो। ऐसे में कम से कम 32 इंच का टेलीविजन होना जरूरी है।
HD या फुल HD टीवी
टीवी का साइज बड़ा है, लेकिन वो HD या फुल HD नहीं है तो उस पर पिक्चर क्वालिटी काफी खराब दिखती है। ऐसे में अगर आप 32 इंच का टीवी ले रहे हैं तो उसका बड़ा होने जरूरी है। HD और फुल HD क्वालिटी आपको 3D टेलीविजन में भी मिल जाती है।
स्मार्ट टीवी
स्मार्ट टीवी की खास फीचर ये है कि ये इंटरनेट को सपोर्ट करती है। यानी इस टीवी पर आप डायरेक्ट इंटरनेट और वाई-फाई की मदद से यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, गूगल इस्तेमाल कर सकते हैं। ये टीवी भी HD और फुल HD हो सकते हैं।
एक्स्ट्रा टिप : यूजर्स इनमें से किसी भी टीवी को पसंद करे, लेकिन उसका साइज कम से कम 32 इंच होना जरूरी है।
डिस्प्ले और रेजोल्यूशन (Display and Resolution)
डिस्प्ले और रेजोल्यूशन किसी भी टेलीविजन में अन्य जरूरी बाते हैं। डिस्प्ले का मतलब कलर्स से होता है। यानी टीवी में जितने मिलियन कलर होंगे, उससे पिक्चर उतनी कलरफुल नजर आएगी। ठीक इसी तरह, टीवी जितने ज्यादा रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगी पिक्चर क्वालिटी उतनी ही बेहतर होती जाती है। इन दिनों मार्केट में 4K (3840 X 2160) और 5K (5120x2880) रेजोल्यूशन वाले TV आ रहे हैं। हालांकि, इनकी कीमत आम आदम के बजट से बाहर होती है। ऐसे में इन यूजर्स के लिए फुल HD (1920x1080) टीवी भी बेहतर विकल्प हो सकता है।
3D टीवी
3D इफेक्ट आपको बेहतर नजर आएं इसके लिए टीवी किसी भी साइज का हो, लेकिन उसका डिस्प्ले और रेजोल्यूशन हाई होना जरूरी है।
HD या फुल HD टीवी
HD या फुल HD टेलीविजन में डिस्प्ले और रेजोल्यूशन बेहतर होता है। ऐसे में ये टीवी दूसरी टीवी से बेहतर हो सकती हैं। हालांकि, ये फीचर 3D और स्मार्ट टीवी में मौजूद हो सकता है।
स्मार्ट टीवी डिस्प्ले और रेजोल्यूशन अच्छा होगा तो आपको स्मार्ट टीवी पर इंटरनेट चलाने में मजा आएगा। साथ ही, इस पर ऑनलाइन वीडियो सॉन्ग को आप HD क्वालिटी में प्ले कर सकते हैं।
साउंड (Sound)
जब भी आप नया टीवी खरीद रहे हैं और उसका साइज 32 इंच है, तो फिर उसकी साउंड क्वालिटी पर भी ध्यान दें। इन दिनों टीवी में हाई साउंड के लिए एक्स्ट्रा स्पीकर होते हैं। जो ज्यादा वाट PMPO (पीक म्यूजिक पावर आउटपुट) देते हैं। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए कम से कम 200 वाट स्पीकर अच्छा विकल्प बन सकते हैं। हालांकि, साउंड को होमा थिएटर के साथ बढ़ाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए आपकी जेब पर एक्स्ट्रा लोड पड़ सकता है।
3D टीवी
3D टीवी से साउंड क्वालिटी जितनी बेहतर होगी 3D इफेक्ट देखने में उतना ज्यादा मजा आएगा। खासकर, टीवी में सराउंड साउंड है तो ये मजा दोगुना हो सकता है।
HD या फुल HD टीवी HD या फुल HD टेलीविजन से आपको पिक्चर क्वालिटी तो बेहतर मिलती ही है, लेकिन इसके साथ साउंड की क्वालिटी भी बेहतर मिलेगी तो इसका मजा बढ़ जाएगा।
स्मार्ट टीवी
इन टीवी में अगर आप स्मार्ट वर्क यानी इंटरनेट, फेसबुक जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो साउंड का उतना काम नहीं है, लेकिन यूट्यूब पर गाने सुन रहे हैं तो फिर साउंड का अच्छा होना जरूरी हो जाता है।
एक्स्ट्रा टिप : किसी भी टीवी में बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए 200 वाट PMPO स्पीकर होना चाहिए।
कनेक्टिविटी (Connectivity)
कोई भी टेलीविजन उस वक्त ज्यादा खास और आकर्षक बन जाता है जब उसमें कनेक्टिविटी के ऑप्शन बढ़ जाते हैं। किसी टेलीविजन में ऑडियो और वीडियो का इनपुट और आउटपुट का फीचर कॉमन है, लेकिन USB, HDMI, LAN जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन उसे खास बना देते हैं। ऐसे में टीवी में कनेक्टिविटी के ऑप्शन जितने ज्यादा होंगे वो नेक्स्ट जनरेशन बन जाएगा। USB पोर्ट का फायदा ये होता है कि आप पेन ड्राइव से ही ऑडियो, वीडियो सुन और देख सकते हैं। दूसरी तरफ, HDMI पोर्ट के जरिए मोबाइल, लैपटॉप और दूसरी HDMI डिवाइस का आउटपुट टीवी पर दे सकते हैं।
3D टीवी
कनेक्टिविटी ऑप्शन के चलते आप USB ड्राइव के जरिए 3D वीडियो देख सकते हैं। साथ ही, HDMI के जरिए फोन या लैपटॉप के जरिए भी 3D वीडियो प्ले कर सकते हैं।
HD या फुल HD टीवी
HD या फुल HD टेलीविजन में आप डायरेक्ट USB ड्राइव के जरिए फुल HD वीडियो प्ले कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि आपको किसी वीडियो को देखने के लिए प्लेयर की जरूरत नहीं होती।
स्मार्ट टीवी
दूसरी टीवी की तरह स्मार्ट टीवी में भी कनेक्टिविटी के ये ऑप्शन उसे खास बना देते हैं। ऐसे में इसमें भी USB और HDMI जैसे पोर्ट होना चाहिए।
एक्स्ट्रा टिप : कई टीवी में USB पोर्ट होता है, लेकिन वो वीडियो को सपोर्ट नहीं करता। ऐसे में ये देखना जरूरी है कि वो वीडियो और उसके कितने फॉर्मेट को सपोर्ट करता है।
डिजाइन और कलर (Design and Color)
टीवी की खूबसूरती को बढ़ाने का काम उसके डिजाइन और कलर का होता है। ऐसे में नया टीवी लेते वक्त उसके डिजाइन पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। मार्केट में इन दिनों मेटैलिक कलर वाले टीवी आ रहे हैं। इनकी फिनिशिंग दूसरे टीवी से ज्यादा बेहतर होती है। हालांकि, आप बिना मेटैलिक कलर वाला टीवी ले रहे हैं तो फिर किसी डार्क कलर ऑप्शन पर जाना चाहिए। ऐसे टीवी आपकी वॉल पर अच्छे नजर आते हैं। इनमें ब्लैक, गोल्डन, सिल्वर कलर चुन सकते हैं।
एक्स्ट्रा टिप : किसी भी टीवी का कलर डार्क होगा तो वो गंदा कम होगा। ऐसे में ब्लैक कलर सबसे बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
कीमत (Price)
टीवी कितना भी अच्छा और मल्टी फीचर्स वाला है, लेकिन उसकी कीमत क्या है ये बात यूजर्स के लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है। ऐसे में जब भी आप टीवी लेने जा रहे हैं तो किन्हीं तीन चार कंपनियां और शोरूम में उसकी कीमत का तुलना करना चाहिए। इतना ही नहीं, जो मॉडल आपने पसंद किया है उसकी
ऑनलाइन कीमत भी पता करना चाहिए। ऐसे में आप पसंदीदा टीवी पर कुछ रुपए बचा सकते हैं।
एक्स्ट्रा टिप : 3D टेलीविजन की कीमत स्मार्ट और HD टीवी से ज्यादा होती है, ऐसे में आप किसी भी टीवी को खरीदते समय उसकी कीमत कंपेयर करना ना भूलें।
Smart TV ,HD or 3D TV comparison , features of Smart TV ,HD or 3D TV