भारत के सबसे सस्ते 3G स्मार्टफोन्स की लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है। सेलकॉन कंपनी ने अपनी बजट कैम्पस सीरीज में Campus A359 लॉन्च किया है। ये फोन एक्सक्लूसिवली होमशॉप 18 पर उपलब्ध है। इस फोन की कीमत 2350 रुपए है।
ये डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉइड किटकैट 4.4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। आपको बताते चलें कि एंड्रॉइड किटकैट गूगल का अब तक का सबसे सफल ऑपरेटिंग सिस्टम साबित हुआ है। सेलकॉन के इस फोन में 3G के साथ ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी, GPRS/EDGE, वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। इस फोन का वजन 96 ग्राम है और ये ब्लू और ब्लैक रंग में उपलब्ध है।
सेलकॉन कैम्पस A359 में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ LED फ्लैश भी है। इस फोन में फ्रंट कैमरा नहीं दिया गया है। 2 मेगापिक्सल बैक कैमरा से भी कुछ खास उम्मीद नहीं की जा सकती है। सेलकॉन का ये फोन 1200 mAh बैटरी के साथ आता है। इसके टॉकटाइम और स्टैंडबाय टाइम की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।
कैम्पस A359 में 3.5 इंच की स्क्रीन के साथ HVGA रेजोल्यूशन (320*480 पिक्सल का रेजोल्यूशन) दिया गया है। इसके अलावा, इस फोन में 256MB रैम है। ये फोन 512MB की इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। कार्ड की मदद से इस फोन की मेमोरी को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
celkon campus a359 smartphone , celkon campus a359 features