भारतीय स्मार्टफोन मेकर माइक्रोमैक्स ने अपने कैनवास डूडल हैंडसेट का नया वेरिएंट 'डूडल 4' लॉन्च किया है। इस हैंडसेट की कीमत कंपनी ने 9499 रुपए रखी है। इस बारे में जानकारी मुंबई स्थित एक रिटेलर (@maheshtelecom) ने ट्विटर पर दी है। कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया जाएगा।
रिटेलर महेश टेलिकॉम के अनुसार कैनवास डूडल 4 मॉडल नंबर Q391 के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है।
क्या है खास-
कैनवास डूडल 4 में 6 इंच की HD स्क्रीन (720*1280 पिक्सल का रेजोल्यूशन) है। इसके अलावा, ये फोन एंड्रॉइड लॉलीपॉप 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
माइक्रोमैक्स कैनवास डूडल 4 में 1.3 GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसी के साथ, 1GB रैम भी दी गई है। कैनवास डूडल 4 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसी के साथ, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ये फोन 8GB की इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। फिलहाल एक्सटर्नल मेमोरी कितनी होगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
कनेक्टिविटी के मामले में इस फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS, 2G, 3G जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं। इस हैंडसेट में 3000 mAh बैटरी है। इसका टॉकटाइम और स्टैंडबाय टाइम कितना है ये अभी तक बताया नहीं गया है।
Micromax canvas doodle 4 features , Micromax canvas doodle 4 price e