फैशन: 40 के बाद इन 10 चीजों से दूर रहे महिलाएं

50 की उम्र में भी, 'Sex and the City' में Carrie Bradshaw ब्लिंग ड्रेसेज़, मिनी स्कर्ट्स और ग्रैफिक टीज़ में देखी गई हैं, पर अपने ऑन-स्क्रीन अवतार से निकलते ही जब वो बन जाती हैं Sarah Jessica Parker तो उन्हें अपनी उम्र के हिसाब से कपड़े पहनने पड़ते हैं. 
ये एक चीज़ है जिसे हर औरत को फॉलो करना चाहिए 40 की उम्र पार करने के बाद. जबतक आपकी पर्सनैलिटी और ऐट्टिट्यूड 93 साल की फैशन आयकन Iris Apfel जैसा ना हो, तबतक आपको हमारी बताई गई इन 10 चीज़ों से दूर ही रहना चाहिए, जैसे ही आपकी ज़िंदगी के 40 बसंत पूरे हो जाएं.

ग्रैफिक टीज़ – बचपन से हम 'Tweety' या 'Simpsons' वाली टी-शर्ट्स पहन रहे हैं. अपने 20s में भी हमने इन्हें ब्लेज़र्स और शॉर्ट्स के साथ पेयर किया है पर अब 40s में इनसे दूर रहने में ही समझदारी है. अगर आप इन्हें पहनकर अपने बचपन के दिनों को याद करना चाहती हैं, तो आप इन्हें रात में सोते वक्त पहन सकती हैं.

लेपर्ड प्रिंट – हमें यकीन है कि आपके पास ये बहुत होंगे. कुछ साल पहले तक ये बेहद ट्रेंड में थे, पर अब समय काफी आगे बढ़ चुका है जो इशारा है इस बात का कि आपको इन्हें अपने वॉर्डरेब से निकाल देना चाहिए.

स्पार्कली पैंट्स – हमें पता है कि ब्लिंग और स्पार्कल हर लड़की के बेस्ट फ्रेंड होते हैं पर औरतों के नहीं. भले ही हम सब दिल से जवां ही रहते हैं पर अफसोस ये 

गर्ली टच आपके वॉर्डरोब में अच्छा नहीं लगता. तो समय आ गया है कि आप इन्हें अलविदा कहें और सटल कलर्स, टेक्स्चर्स और एंबेलिशमेंट्स चुनें.

ट्यूब टॉप्स – हमें यकीन है कि आपके पास इनकी भरमार होगी और ये हर रंग में मौजूद होंगे पर भगवान के लिए इन्हें खाली ना पहनें. इन्हें ट्रांसपेरेंट टॉप्स या बड़े गले वाले टॉप्स के नीचे पहनें. बड़े अफसोस के साथ हमें कहना पड़ेगा कि क्लीवेज भी एक एक्सपाइरी डेट के साथ आता है.

रेड लिप्स – बहुत कम ही उम्रदराज़ इंडियन औरतें डे-टाइम इवेंट्स में रेड लिप्स कैरी कर सकती हैं. खुद को सेफ साइड पर रखें और ज़्यादातर मौकों के लिए सॉफ्ट पिंक्स, ब्राउन्स या बेसिक न्यूड्स ही चुनें. डार्क आइशैडोज़ आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन नहीं है – इसका ड्राय पाउडर आपके आंखों के पास की लाइन्स को और ज़्यादा उभारेगा. आप कभी-कभार स्मोकी आइज़ ट्राय कर सकती हैं.  

मिनी ड्रेसेज़ या स्कर्ट्स – भले ही आप रोज़ाना वर्काउट कर रही हों, अपना डाएट चार्ट फॉलो कर रही हों और अपनी बॉडी को अच्छे से टोन कर रही हों पर फिर भी आपको मिनी स्कर्ट्स नहीं पहननी चाहिए. इंडियन औरतों की थाइज़ बढ़ती उम्र के साथ कई तरह की मुसीबतें आकर्षित करती हैं – जैसे कि varicose veins, age spots, cellulite या फिर बस फ्लैब. मैक्सी स्कर्ट्स और ड्रेसेज़ ज़्यादा ग्रेसफुल 

क्रॉप टॉप्स – साड़ी में अपनी कमर दिखाना हॉट हो सकता है पर पैंट्स या स्कर्ट्स के साथ क्रॉप टॉप्स? शायद आपकी उम्र में बिल्कुल नहीं. अगर आप अपने वेल-टोन्ड ऐब्स को दिखाना चाहती हैं तो एक क्रॉप टॉप को एक सेक्सी शिफॉन साड़ी के साथ पहनें. आप बेशक सारे मर्दों के ध्यान का केंद्र बन जाएंगी.

स्नीकर्स – आपने बेशक अपनी पूरी जवानी स्नीकर्स पहनकर बिती होगी. पर अब इन्हें आपको सिर्फ जिम या वॉक पर जाते वक्त ही इन्हें निकालना चाहिए.

स्क्रंचीज़ – ये 1990s की बात है जब आप स्क्रंचीज़ बनाकर पूरे शहर में घूम सकती थी, पर अब आपके इन्हें भूल ही जाना चाहिए. इसकी जगह क्लास हेयर ऐक्सेसरीज़ और क्लिप्स का इस्तेमाल करें.   

फ्रिल्स और घेरदार कपड़े - 10 साल की उम्र में सुनती हैं 'Awwww, कितनी क्यूट है', 'कितनी हॉट है', जब आप अपने 20s में होती हैं और 'ये क्या पहना है' जब आप 40 का पड़ाव पार कर लेती हैं. तो अगर अभी भी आपके पास ऐसे कुछ कपड़े हैं तो उन्हें अपने बच्चों को दे दीजिए.


buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top