धोखेबाज महिला को 48 किलोमीटर पैदल चलने की सजा

शिकागो। टैक्सी ड्राइवर को धोखा देने और किराया ना चुकाने के आरोप में एक अमेरिकी कोर्ट ने एक महिला को 48 किलोमीटर पैदल चलने की सजा सुनाई है। अमेरिका में इस तरह का यह पहला फैसला है। दरअसल, विक्टोरिया बेस्कम नामक महिला ने पेन्सविले जाने के लिए एक कैब बुलाया था। बाद में उसने टैक्सी वाले को किराया नहीं दिया। पेन्सविले स्थित म्यूनिसिपल कोर्ट ने इस मामले में विक्टोरिया को दोषी पाया और सजा के तौर पर उसके सामने दो विकल्प रखे। जज ने कहा कि या तो वो 48 घंटे के अंदर 48 किमी पैदल चले या 60 दिन कैद की सजा काटे। विक्टोरिया ने दूसरा विकल्प चुना। साथ ही उसे 100 डॉलर का जुर्माना भी भरना पड़ा। गौरतलब है कि ओहियो के जज मिशेल सिसोनेटी इस तरह की अनोखी सजा देने के लिए काफी फेमस हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले 20 साल के एक युवक को एक व्यक्ति पर मिर्च स्प्रे छिड़कने के आरोप में खुद के मुंह पर मिर्च स्प्रे छिड़कने की सजा सुनाई थी।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top