सैमसंग कंपनी की तरफ से अगले बड़े प्रोजेक्ट को लेकर बातें शुरू हो गई हैं। हर तरफ सितंबर में आने वाले गैलेक्सी नोट 5 की बातें शुरू हो गई हैं। हम भी गैलेक्सी नोट 5 को लेकर काफी उत्साहित हैं। SamMobile की एक नई रिपोर्ट में अगले सबसे पावरफुल एंड्रॉइड फैबलेट के बारे में जानकारी सामने आ गई है।
रिपोर्ट में आया है कि सैमसंग फिलहाल बहुत से कम्पोनेंट्स टेस्ट कर रही है। पब्लिश हुई रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी नोट 5 में 2K रेजोल्यूशन डिस्प्ले होगा। इसके अलावा, कुछ सूत्र इस बारे में भी बात कर रहे हैं कि इस फोन में 4K पैनल होगा।
गैलेक्सी नोट 5 में हो सकता है Exynos 7422 चिपसेट हो। ये बहुत पावरफुल प्रोसेसर होगा जिसमें कस्टम मेड CPU, GPU, RAM स्टोरेज और मॉडम होगा। रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग सेकंड जनरेशन गैलेक्सी नोट एज की टेस्टिंग भी कर रही है। ये फोन भी सितंबर में आ सकता है। प्रोजेक्ट जेन के अंतरगत बनने वाले इस फोन में 5.4 या 5.5 इंच की स्क्रीन होगी। ये AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन वाला फोन राउंड डिस्प्ले वाला होगा। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर फेसिंग कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
samsung galaxy note 5 with 16 megapixels camera , samsung galaxy note 5 coming soon