OMG: 60 हजार की एक्टिवा के लिए 8 लाख का नंबर | Automotive News

चंडीगढ़। शौक की कोई कीमत नहीं होती। यहां के एक बिजनेसमैन ने उन्होंने अपने बेटे को जन्मदिन पर ऐसा तोहफा दिया जिसके बोर में आमतौर पर शायद ही कोई सोच सके। उन्होंने बेटे के एक्टिवा के लिए आठ लाख रुपये से अधिक में नंबर खरीदा। यानि करीब 60 हजार का एक्टिवा और आठ लाख का नंबर।

गुरसिमरण सिंह वालिया चंडीगढ़ में रहते हैं और बिजनेेेसमैन हैं। उन्होंने अपने बेटे के एक्टिवा के लिए 0001 का नंबर आठ लाख 1 हजार रूपये में खरीदा। वालिया ने यह नंबर रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग आथिरिटी में सेक्टर-17 में हुई नीलामी में खरीदा।

गुरसिमरण सिंह वालिया, सेक्टर-36 के निवासी हैं और कैटरिंग बिजनेस में उनका खासा नाम है। वालिया ने बताया कि उन्हें एक ही नंबर खरीदने का क्रेज है। इससे पहले वे अपनी गाडिय़ों के लिए भी विभिन्न सीरीज में 0001 ही नंबर खरीद चुके हैं। बहरहाल, नीलामी में दूसरा नंबर 0009 आधी रकम यानि 4 लाख रुपये में बिका।

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top