टेक्नोलॉजी कॉमन मैन को कितना फायदा पहुंचा सकती है इस बात का अंदाजा अब ऐसे लगाया जा सकता है कि महज 9 डॉलर यानी करीब 600 रुपए में आप कम्प्यूटर खरीद सकते हैं। जी हां, चिप (CHIP) नाम का यह कम्प्यूटर यूं तो एक डेव बोर्ड है, लेकिन इसके फीचर्स किसी कम्प्यूटर से कम नहीं है। अब तक Raspberry Pi (चिप कम्प्यूटर) सबसे सस्ता कम्प्यूटर माना जाता था, लेकिन अब चिप ना सिर्फ सबसे सस्ता कम्प्यूटर बना गया है, बल्कि इसके फीचर्स भी एडवांस हैं।
इस चिप कम्प्यूटर में 1 Ghz R8 ARM प्रोससेर और 512 MB DD3 रैम दी गई है। इतना ही नहीं, इसमें 4GB का इंटरनल स्टोरेज भी है। यूजर्स को ये कम्प्यूटर इसलिए ही पसंद आ सकता है, क्योंकि इसकी कीमत कम होने के साथ ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें 3 USB पोर्ट मौजूद है। जिनमें माइक्रो USB पोर्ट भी शामिल है। इसके साथ, ऑडियो और वीडियो आउटपुट पोर्ट भी दिया गया है। इस छोटी सी डिवाइस में माइक भी बिल्ड-इन है। इसमें Debian Linux ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जो आने वाले दिनों में अपडेट किया जाएगा।
कैसे करता है काम :-
इस चिप कम्प्यूटर को इस्तेमाल में लाने के लिए आपको मॉनिटर की जरूरत होगी। साथ ही, कीबोर्ड या माउस में से किसी एक को USB और किसी एक को वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करना होगा। ऑडियो और वीडियो आउटपुट पोर्ट से आप मॉनिटर को आउटपुट देंगे। इस तरह आप दुनिया के सबसे सस्ते कम्प्यूटर को इस्तेमाल में ला सकते हैं।