पैनासोनिक ने 4G टेक्नोलॉजी के साथ Eluga सीरीज के एक नए स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Eluga L लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है।
पैनासोनिक का यह नया स्मार्टफोन सिर्फ 6.1 mm पतला है। इस फोन में कंपनी ने 5 इंच का HD IPS डिस्प्ले दिया है। फोन की स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। पावर की बात की जाए तो इसमें 64 बिट का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 1.2 GHz है। इसमें 1 GB रैम दी गई है।
इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 8 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है।