छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने 889 कार्यालय सहायक के पदों पर भर्ती

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने अधिकारी एवं कार्यालय सहायकों के 889 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए पात्र उम्मीदवार 5 जून 2015 से पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन शुल्क का भुगतान प्रारंभ होने की तिथि: 5 जून 2015 से 21 मई 2015
ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ होने की तिथि: 21 मई 2015
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि:  5 जून 2015

पदों का विवरण
अधिकारी स्केल III: 06 पद
अधिकारी स्केल - द्वितीय (सामान्य बैंकिंग अधिकारी): 34 पद
 अधिकारी स्केल -द्वितीय (आईटी): 20 पद
 अधिकारी स्केल - द्वितीय (कानून): 01 पद
  अधिकारी स्केल - द्वितीय (ट्रेजरी प्रबंधक): 02 पद
  अधिकारी स्केल I: 237 पद
   कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय): 589 पद

वेतनमान
 अधिकारी स्केल -III: 55,589 / -
  अधिकारी स्केल द्वितीय: 41,962 / -
  अधिकारी स्केल -1: 31,363 / -
   कार्यालय सहायक: 15,609 / -

योग्यता मानदंड
पात्रता मानदंड: रोजगार समाचार में प्रकाशित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए संयुक्त लिखित परीक्षा-3 के
विज्ञापन की प्रति का संदर्भ लें.

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर चयनित किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 5 जून 2015 से पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.cgbank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए देखे


Chhattisgarh Rajya Gramin Bank recruitment , Chhattisgarh Rajya Gramin Bank jobs  

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top