छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने अधिकारी एवं कार्यालय सहायकों के 889 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए पात्र उम्मीदवार 5 जून 2015 से पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन शुल्क का भुगतान प्रारंभ होने की तिथि: 5 जून 2015 से 21 मई 2015
ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ होने की तिथि: 21 मई 2015
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि: 5 जून 2015
पदों का विवरण
अधिकारी स्केल III: 06 पद
अधिकारी स्केल - द्वितीय (सामान्य बैंकिंग अधिकारी): 34 पद
अधिकारी स्केल -द्वितीय (आईटी): 20 पद
अधिकारी स्केल - द्वितीय (कानून): 01 पद
अधिकारी स्केल - द्वितीय (ट्रेजरी प्रबंधक): 02 पद
अधिकारी स्केल I: 237 पद
कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय): 589 पद
वेतनमान
अधिकारी स्केल -III: 55,589 / -
अधिकारी स्केल द्वितीय: 41,962 / -
अधिकारी स्केल -1: 31,363 / -
कार्यालय सहायक: 15,609 / -
योग्यता मानदंड
पात्रता मानदंड: रोजगार समाचार में प्रकाशित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए संयुक्त लिखित परीक्षा-3 के
विज्ञापन की प्रति का संदर्भ लें.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर चयनित किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 5 जून 2015 से पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.cgbank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए देखे
Chhattisgarh Rajya Gramin Bank recruitment , Chhattisgarh Rajya Gramin Bank jobs