मुंबई। 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान अपनी फिल्मों की मांग पर वजन घटाते-बढ़ाते रहते हैं लेकिन ऐसा करने से उनकी मां और पत्नी परेशान हैं। आमिर ने अब आगामी फिल्म 'दंगल' के लिए वजन बढ़ाया है। इसमें वह कुश्तीबाज की भूमिका में हैं और इस वक्त उनका वजन 95 किलोग्राम है।
आमिर ने बताया कि मैं इस वक्त 95 किलोग्राम का हूं और यह मेरे किरदार के लिए काफी है। मेरा सांस लेने का तरीका बदल गया है। मैं जब अपने फीते बांधता हूं, तो मेरी तोंद बीच में आती है। मुझे 20 मिनट के बाद एक लंबी सांस लेनी पड़ती है।
उन्होंने कहा, 'मेरी मां और पत्नी मेरी सेहत को लेकर बेहद फिक्रमंद हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं अपनी सेहत से खिलवाड़ कर रहा हूं। मुझे भी यही लगता है।'
आमिर कहते हैं कि वह फिल्म की शूटिंग पूरी होते ही दोबारा वजन कम कर लेंगे।
उन्होंने कहा, 'दिसंबर (2015) तक हम फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगे अगले पांच महीने में मैं अपना वजन घटा लूंगा। जब फिल्म की शूटिंग खत्म होगी तब मैं एक बार फिर से वैसा ही दिखने लगूंगा, जैसा 'पीके' में दिखा था।'