Amazon इंडिया पर मिलेगा मिक्रोमक्स Yu Yureka स्मार्टफोन

माइक्रोमैक्स के सायानोजेन मोड ऑपरेटिंग सिस्टम वाला Yu Yureka स्मार्टफोन दो दिन के लिए बिना रजिस्ट्रेशन खरीदा जा सकेगा। या फोन बुधवार और गुरुवार को अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर बेचा जाएगा। कंपनी ने फेसबुक और टि्वटर अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी है। बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 8999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया था। यह माइक्रोमैक्स का 4G फीचर और सायानोजेन मोड ऑपरेटिंग सिस्टम वाला पहला फोन है।


क्या हैं मुख्य फीचर्स
* 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
* 4G हैंडसेट
* 5.5 इंच की HD डिस्प्ले स्क्रीन, 80 डिग्री के व्यूइंग एंगल के साथ 
* गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन ताकि स्क्रैच न लगे, तीन गुना स्क्रैच रेजिस्टेंट 
* एडवांस कनेक्टिविटी
* LTE मोबाइल टीवी ब्रॉडकास्ट
* एड्रिनो 405 GPU
* 13 MP बैक और 5 MP का फ्रंट कैमरा 

(64 बिट प्रोसेसर का मतलब है कि प्रोसेसर फोन में ज्यादा रैम, ज्यादा मेमोरी और बेहतर कैमरा फीचर्स सपोर्ट कर सकता है। 64 बिट प्रोसेसर के साथ फोन में बेहतर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर फीचर्स दिए जा सकते हैं। इससे बेहतर बैटरी बैकअप भी मिलता है। बता दें कि आईफोन में भी 64 बिट प्रोसेसर मिलता है।)


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top