आईफोन 6 और 6 प्लस की सफलता के बाद एप्पल अपने अगले आईफोन डिवाइस के लॉन्चिंग पर काम कर रही है। संभव है कि यह स्मार्टफोन एप्पल का अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन हो। ऐसे में इसके नाम, फीचर्स, कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में अफवाहें फैलनी शुरू हो गई हैं। बता दें कि आईफोन 6 कंपनी का बेस्टसेलिंग मोबाइल डिवाइस रहा है।
आपको बताते चलें कि हर साल सितंबर में ही एप्पल आईफोन लॉन्चिंग इवेंट होता है। वेबसाइट Know your mobile की मानें तो आईफोन 7 और 6c इस साल लॉन्च होंगे। इसके अलावा, कुछ समय पहले फ्यूचर सप्लायर नाम की एक वेबसाइट ने आईफोन 6s के फोटोज लीक किए थे और दावा किया था कि नया आईफोन 6s इस साल लॉन्च होगा।
नए आईफोन कैसे होंगे और क्या नाम होगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। अफवाह यह भी है कि कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन में अन्य स्मार्टफोन्स से बड़ा डिस्प्ले देने की तैयारी में है। बता दें कि इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। ऐसे में लार्ज स्क्रीन से लेकर नए डिजाइन तक हम आपको बता रहे हैं संभावित आईफोन के बारे में पता चलीं सभी संभावित जानकारियां।
कर्व्ड हो सकता है आईफोन 7
आईफोन 7 के बॉडी फीचर की बात करें तो इसकी बॉडी कर्व्ड हो सकती है। बता दें कि इसके पहले सैमसंग ने भी आपने गैलेक्सी S6 को कर्व्ड शेप में लॉन्च किया था। जानकारों की मानें तो आईफोन 7 में फ्लेक्सिबल डिस्प्ले दिया जाएगा।
सिमिलर डिजाइन
बीते साल लॉन्च हुए आईफोन 6 का डिजाइन आईफोन के दूसरे स्मार्टफोन की तरह ही था। हालांकि, ये सैमसंग के गैलेक्सी S6 की तुलना में ज्यादा बेहतर था। ऐसे में उम्मीद है कि एक बार फिर आईफोन 6S या 7 एल्युमिनियम प्रीमियम डिजाइन में आ सकता है।