वाराणसी। रविवार शाम त्रिवेणी हॉस्टल की छात्राओं से छेड़खानी किए जाने को लेकर बीएचयू परिसर फिर गरमा उठा। सोमवार शाम छात्राओं ने वीसी आवास को घेर सुरक्षा की मांग को लेकर नारेबाजी की।
छात्राओं का कहना था कि छेड़खानी और अभद्रता से वे तंग आ गई हैं, उन्हें हर हाल में सुरक्षा चाहिए। कुलपति ने 10 छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल को बुलाया तो उन्होंने जाने से इन्कार कर दिया और कहा कि कुलपति आवास से बाहर आएं और सुरक्षा को लेकर ठोस आश्वासन दें।
कुलपति प्रोफेसर गिरीशचंद्र त्रिपाठी ने कहा कि रात में हॉस्टल से निकलकर धरना-प्रदर्शन करना कतई उचित नहीं है, बात सुबह होगी। इस बीच तड़के सुबह करीब 4 बजे कार्रवाई के आश्वासन के बाद छात्राएं अपने हास्टल लौटीं।